नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी अस्पताल और कालाजार एवं फाइलेरिया ग्रसित क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण किया गया। इस 32 सदस्यीय टीम का नेतृत्व भारत सरकार की डॉ तनु जैन निदेशक स्वास्थ्य विभाग कर रही थीं। प्रखंड अस्पताल पहुंच कर टीम ने छोटका बनेया ग्राम का कालाजार एवं फाइलेरिया से ग्रसित लोगों से मुलाकात कर उनको मिले सुविधाओं एवं निरन्तंर सेवाओं की जानकारी ली। तत्पश्चात टीम ने मुख्यालय पहुंच कर प्रखंड से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस निरीक्षण के दौरान भारत सरकार की डॉ नूपुर रॉय, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, केअर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदित्य कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राजेश पांडेय, पी.सी.आई. के सत्यप्रकाश, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, केअर के प्रखंड प्रबंधक शशांक शेखर, कालाजार प्रखंड समन्वयक (केअर) तेज नारायण गुप्ता, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ध्रुप राम एवं कालाजार तकनीकी सुपरवाइजर घनश्याम राय उपलब्ध थे। इसके बाद टीम छपरा मुख्यालय में बैठक के लिए रवाना हो गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा