पीएचईडी द्वारा नल जल योजना कार्य धीमी गति से करने के विरोध में ग्रामीणों ने अधिकारी से की शिकायत
मांझी(सारण) मांझी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या दस के दर्जनों लोगों ने पीएचईडी द्वारा नल जल योजना कार्य धीमी गति से करने के विरोध में सारण के समाहर्ता समेत कई अधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत किया है। जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पीएचईडी के संवेदक द्वारा पांच माह पूर्व बोरिग गाड़ तो दिया गया लेकिन पाइप लाइन का कार्य अभी तक अधूरा है। संवेदक द्वारा पीसीसी सड़क को खोद कर गड्ढा बना दिया है, जिससे आवागम में भी काफी परेशानी होती है। गड्डे के कारण आये दिन मुहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे गिर कर घायल हो जाते है। नल जल का कार्य पूरा नही होने के कारण बरसात के मौसम में उक्त वार्ड के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने तत्काल मानक के अनुरूप कार्य पूरा करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगायी है। आवेदन देने वालो में फिरोज अहमद, मोहम्द जियावल हक,दीपक कुमार साह, पंकज कुमार साह, भागमनी देवी,राजू साह,नागेंद्र ठाकुर,राज कुमार साह,माया देवी सहित दर्जनों लोग शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा