- पुलिस पब्लिक के लिए हमेशा तैयार बोले पदाधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। पुलिस सप्ताह के पांचवे दिन फैक्ट कंप्यूटर एजुकेशन खैरा में नशा मुक्ति पर खैरा थाना के द्वारा पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया इसके तहत प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग एवं निबंध तैयार किए। बच्चों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारियो ने बताया कि पुलिस पब्लिक के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं जब अपने समाज और परिवार के बीच जाएंगे तो कुरीतियों के खिलाफ अपने परिवार एवं समाज के लोगों को जागरूक करेंगे । उन्होंने कहा कि जब हमारा भविष्य संस्कारी होगा तो समाज के प्रति जागरूकता लाएगा। जिसके चलते समाज और देश प्रगति की राह पर अग्रसर होगा।इस पेंटिंग प्रतियोगिता में दर्जनों छात्रों ने भाग लिया जिसमें अनुप्रिया, कल्याणी, साक्षी, मेघा, आफरीन, मनीषा, निशा, सिमरन, काजल, पूजा, प्रियांशु, शहनाज, संगम, मनीषा, रोहित, अजीत, रणधीर इत्यादि की पेंटिंग काफी उत्कृष्ट थी। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अपर थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद, एसआई रविंदर कुमार, फैक्ट कंप्यूटर के बबलू कुमार एवं संजय कुमार पांडेय तथा पत्रकार अयूब राजा उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी