राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मैट्रिक परीक्षा सारण जिले में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सारण जिले में संपन्न हो चुकी है। इसमें सेवाएं देने वाले सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को एक तरफ जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सराहना करते हुए बधाई दी है। वहीं दूसरी तरफ मैट्रिक परीक्षा के दौरान छपरा शहर की यातायात व्यवस्था के सफल संचालन पर एसपी संतोष कुमार ने पुलिस कर्मियों की खुलकर प्रशंसा की है। यहां हम आपको बता दें कि सारण जिले के छपरा शहर में मैट्रिक परीक्षा के दौरान होने वाली अप्रत्याशित भीड़ से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी पहली बार प्रशिक्षु दरोगा और जिला पुलिस के जवानों ने बहुत ही अच्छे से संचालन किया है। मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले भर में यातायात के साथ ही परीक्षा केंद्रो पर भी पुलिस कर्मियों ने बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी निभाया, जो कि सारण पुलिस के लिए गर्व की बात है। जहां आए दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती थी। इस बीच बिना किसी प्रशिक्षण के ही सभी तैनात कर्मियों ने सड़क पर उतर यातायात की कमान को संभाले रखा। इस संबंध में कई प्रशिक्षु दारोगा और पुलिस कर्मियों ने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें पब्लिक के बीच काम करने का मौका मिला। जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश जिसमें बस, ट्रक और बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश पर पाबंदी थी। जिसको लेकर चौक-चौराहों पर हल्की बकझक भी हो जाया करती थी। लेकिन आसपास के लोगों ने काफी सहयोग किया। वाहन चालकों ने भी सहयोग किया। साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों ने जो निर्देश दिया उसका भी हम सभी ने अक्षरशः पालन करने में हमें सफलता भी मिली है।
सारण एसपी संतोष कुमार का कहना:
एसपी संतोष कुमार ने बताया ये वाकई गर्व का विषय है कि बिना प्रशिक्षण के सड़क पर खास कर पब्लिक के बीच काम करना बेहद मुश्किल होता है। बावजूद इसके प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया। केवल शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र भी ट्रैफिक से ही जूझता रहता है और कई प्रयासों के बाद भी जाम की समस्या का अंत नहीं हो पाता है। लेकिन इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिस तरह की भीड़भाड़ शहर में थी। उसे अच्छे से बिना किसी गतिरोध के शांतिपूर्ण निपट लिया गया। इसके लिए पूरा जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग गौरवान्वित हुआ है।
ट्रैफिक ड्यूटी में लगे प्रशिक्षु दारोगा व पुलिस कर्मियों ने कहा:
वहीं ट्रैफिक ड्यूटी में लगे प्रशिक्षु दारोगा राहुल उपाध्याय, सृजन मिश्रा, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, बिपुल कुमार, अविनाश कुमार, सौरव कुमार, आकाश कुमार, शुचि कुमारी, दीक्षा कुमारी, मिथलेश कुमारी, सहित दर्जनों पदाधिकारियो ने कहा कि इस डियूटी के दौरान काफी बेहतर अनुभव प्राप्त हुआ है, जो आगे चलकर हमारे कर्तव्य पालन में काम


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा