राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोटरी स्थापना दिवस छपरा में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान रोटरी लोगों की तरह दिखने वाला केक काटा गया। रोटरी क्लब छपरा के प्रेसिडेंट अमरेंदर सिंह ने बताया की रोटरी क्लब 117 साल से लोगों की भलाई के लिए काम करते आ रही है, चाहे वह पल्स पोलियो के क्षेत्र में हो या छोटे बच्चों के दिल में छेद की बीमारी हो या विकलांगता हो या कोरोना वैक्सीनेशन कैंप के माध्यम से लोगों की मदद करती रहती है। सेक्रेटरी हिमांशु किशोर ने पिछले दिनों में किए गए कार्यों को रिपोर्ट पेश किया। इस कार्यक्रम में रोटरी के 117 साल के इतिहास का वर्णन पूर्व अध्यक्षों ने किया, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मृदुल शरण ने बताया रोटरी क्लब का गठन 23 फरवरी 1905 को 4 लोगों ने मिलकर यूनाइटेड स्टेट के शिकागो शहर में किया था। यह क्लब लोगों को आर्थिक और सामाजिक मदद करती है, वही पूर्व अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने कहा कि जहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती वहां रोटरी पहुंचकर लोग बहुत करती है, और यह आगे भी 100 साल तक करते रहेगी और पुर्व अध्यक्ष आशा शरण ने बताया की कैसे यह क्लब की स्थापना हुई थी और आज ये क्लब 271 देशों तक पहुँच गई है। इनरव्हील की अध्यक्षा अपर्णा मिश्रा ने रोटरी क्लब के 117 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और का रोटरी क्लब के माध्यम से गरीब लोगों का मदद होता है ऐसा हमने कई बार देखा है। रोटरी क्लब के कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में इनकमिंग प्रसीडेंट पार्थ सारथी गौतम, इनकमिंग सेक्रेटरी सुमेश कुमार,रोटेरियन करुणा सिन्हा, रोटेरियन राजन कुमार उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा