राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने पीड़िता परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। परसा नगर पंचायत के सैदपुर वार्ड नं 12 निवासी राजू महतो पिता भूपेंद्र महतो का कल रोड एक्ससिडेंट में मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, चंदन सिंह, गया सिंह, भूलन जी, विकास सिंह के साथ जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और ढाढ़स बढ़ाया। ज्ञात हो कि राजू महतो सब्जी बेचने का काम करते थे और उनका एक्ससिडेंट हाजीपुर में कल हो गया। जिसकी जानकारी पर लोगों ने सांसद रूडी जी के कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद सांसद कंट्रोल रूम के मदद से उनका पोस्टमार्टम हाजीपुर में ही जिला अधिकारी से बात कर करवाया गया। वहीं राकेश सिंह ने सांसद रूडी से परिजन को बात कराया। जिसके बाद रूडी जी ने भी परिजन को सांत्वना दिया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बताया कि हमारी जब जरूरत पड़े हम से आपको मदद मिलेगा इस अवसर पर अमित सिंह, मोनू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा