नदियों में नावों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करायी जाय : जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंगा एवं अन्य सहायक नदियों में नावों के परिचालन पर विशेष ध्यान रखने एवं आदर्श नौका परिचालन नियमावली 2011 के प्रावधानों का अक्षरश: अनुपालन कराने के संबंध में सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि वर्तमान में जारी अनवरत वर्षात के कारण नदियों के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धी हो रही है। ऐसे दृष्टान्त प्रकाश मे आये हैं कि निजी नाव मालिकों द्वारा अनिबंधित नावों की क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नावों का परिचालन किया जा रहा है। इन नावों पर न तो लाइफ जैकेट की व्यवस्था है और न हीं अन्य जीवन रक्षक उपकरण संधारित है। जिसके कारण कभी भी कोई भी दुघर्टना घटित हो सकती है।
इस परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सुर्यास्त के बाद नावों का परिचालन बंद रखने और अनिबंधित नावों के परिचालन पर प्रभावी ढ़ग से रोक लगाने हेतु कार्रवाई करने के साथ साथ निबंधित नावों में क्षमता से अधिक व्यक्ति सवार नहीं हो पायें इस दिषा में तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यदि आवश्यक हो तो विभिन्न संवेदनशील घाटों पर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदधिकारी/ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें ताकि कोई दुघर्टना घटित नहीं हो और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होने पायें।
वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं इससे बचाव के लिए नावों पर सवार सभी व्यक्ति मास्क में रहें और सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, इसे भी सुनिश्चित किया जाय।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा