स्थायी नौकरी की मांग को ले दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
छपरा(सारण)। बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इस दौरान नीतीश सरकार के कार्यपालक सहायक विरोधी नीति एवं नीजिकरण को पुरजोर विरोध किया। कार्यपालक सहायकों ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन, सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यपालक सहायकों के नौकरी से खिलवाड़ कर रही है। सरकार के राज्य स्तरीय अधिकारी कार्यपालक सहायकों का मानसिक, शारिरीक एवं आर्थिक शोषण कर रही है। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि आंदोलन के दौरान सरकार के अधिकारी कार्यपालक सहायकों के शर्ताे को मान कर आंदोलन को खत्म करा देते है, और कार्य सुचारू ढ़ग से चलने लगता है तो सभी वादे भूल जाते है। उन्होंने कहा कि सरकार के उपमुख्यमंत्री, कृषि मंत्री समेत कई मंत्री है जो सत्ता में आने से पहले कार्यपालक सहायकों आंदोलन के दौरान सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए आते है और कार्यपालक सहायकों के मांगों को जायज बताते हुए पूरा कराने का आश्वासन देते है। लेकिन जब वहीं नेता सत्ताशीन हो जाते है तो उन आश्वासनों को भी भूल जाते है। लेकिन इसबार अगर कार्यपालक सहायकों की मांगे पूरी नहीं हुई तो चुनाव में कार्यपालक सहायक सबक सिखाने का कार्य करेंगे।
कार्यपालक सहायक 16 को कैण्डल मार्च व 17 जुलाई को करेंगे भिक्षाटन
संघ के नेताओ ने कहा कि सभी कार्यपालक सहायक आगामी 11 से 15 जुलाई तक सरकार द्वारा घोषित वादों एवं घोषणाओ को बैनर, पोस्टर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित कर विराेध करने, 16 जुलाई को कैण्डल मार्च निकालें तथा 17 सभी कार्यपालक सहायक भिक्षाटन करेंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर कार्यपालक सहायकों को नियमितिकरण एवं आधारभूत मांगों को रखेंगे। अगर फिर भी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकारी दफ्तरों का कार्य ठप कर दिया जाएगा। इस मौके पर अजय राज, राजन कुमार शर्मा, निर्भय कुमार निर्मल, अश्विनी कुमार भारती, पप्पू पासवान, सुशील कुमार, प्रियंका कुमार, गीतांजली कुमारी, फरहाना जफर सहित जिले के सभी प्रखंडों एवं जिलास्तरी कार्यालयों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकोंं ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के नीतियों का विरोध किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा