राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण से प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा नियंत्रक (विविध) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पत्रांक 50 दिनांक 19.02.2022 के द्वारा जिले को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एस.टी.इ.टी) 2019 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड प्राप्त हुआ है। रिजल्ट कार्ड का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के कार्यालय से दिनांक 3 मार्च 2022 से प्रारंभ किया जाएगा। सभी संबंधित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने हेतु अपना प्रवेश पत्र की छायाप्रति/वेव कॉपी स्व अभिप्रमाणित एवं फोटो युक्त भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत वैद्य पहचान पत्र की मूल प्रति पत्र एवं मूल पहचान पत्र की छाया प्रति स्व अभिप्रमाणित सहित स्वयं उपस्थित होकर रिजल्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में रिजल्ट कार्ड किसी अन्य अभ्यर्थी या प्राधिकृत अभ्यर्थी को नहीं दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी