राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना परिसर में पुलिस सप्ताह के छठे दिन फलदार पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। इस पौधारोपण में नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा, खैरा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम, एसआई बिजेंद्र प्रसाद, एसआई रविंद्र कुमार, ग्रामीण पुलिस जावेद इकबाल, शत्रुघ्न प्रसाद यादव एवं अन्य कर्मी शामिल हुए। इन पौधों में आम जामुन एवं अमरुद के पौधे मुख्य रूप से लगाए गए तथा पौधों के सामने उनके नेम प्लेट को भी लगाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम एवं अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण को सुदृढ़ करने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है। फलदार वृक्ष लगाने से फल की प्राप्ति तो होगी ही साथ ही साथ पर्यावरण संतुलित भी होगा तथा ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा