- मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
डेरनी (सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा-सुतिहार पथ पर बाइक दुर्घटना में घायल एक किशोर की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई. वहीं दूसरे किशोर का उपचार चल रहा है। मृत किशोर दरियापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी नरेश राय का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है। वहीं घायल युवक 13 वर्षीय पुत्र पिन्टू कुमार बताया गया है। दोनों घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा दोनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। जहां शनिवार को उपचार के दौरान अभिषेक कुमार की मौत हो गई। उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम अपने फुआ से मिलने दो सगे भाई एक बाइक से सुतिहार जा रहे थे, जो रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमे एक कि मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हो गई। इस घटना के बाद पिता नरेश राय, भाई शैलेश कुमार, माता सुनीता देवी, दादी चंपा देवी का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों भाई बाइक से सुतिहार फूफा प्रभुनाथ राय के घर जा रहा थें। तभी महेशिया नहर पर स्थित पुल के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और मौका का लाभ उठाते हुए फरार होने की बातें बताया। मृतक युवक तीन भाई में बीच का था. वह इसी माह बोर्ड का एक्जाम देकर आया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी