गंडक नदी के किनारे संबद्ध अंचलों में सतत निगरानी एवं सतर्कता रखी जाय: जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मौसम विभाग की अगले तीन- चार दिनों तक होने वाली संभवित वर्षा की चेतावनी तथा गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंडक नदी के किनारे संबद्ध पानापुर, मषरख, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी रखने एवं सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण- सह- जल निस्सरण प्रमंडल छपरा को निर्देश दिया गया है कि अपने सभी अभियंताओं को इन अंचलों के संभावित क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों की चैकसी पर लगायें तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को अविलंब पूरा करायें। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि कनीय अभियंताओं के अधीन तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए तटबंधों की सतत निगरानी रखें, यह सुनिश्चित करायें। संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है एवं सतत भ्रमणषील रहते हुए स्थिति पर नजर रखने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया है।
सभी अनुमडल पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्त अंचलों में स्लुईस गेटों का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा वस्तुस्थिति पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अविलंब संबंधित अंचलों में संबद्ध चिकित्सकों/ कर्मियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक मानव दवाओं/ वैक्सिन एवं पशु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा