दुरगौली राजद पंचायत अध्यक्ष बने युवा समाजसेवी धनु प्रताप सिंह
मशरक (सारण)। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के दिशा-निर्देश पर मशरक प्रखंड राजद अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने दुरगौली पंचायत का राजद पंचायत अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी धनु प्रताप सिंह को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है। प्रखंड राजद अध्यक्ष ने कहा कि धनु प्रताप सिंह को दुरगौली पंचायत अध्यक्ष पद हेतु मनोनित किया गया है। नवमनोनित पंचायत अध्यक्ष के समर्पण एवं कार्य कुशलता से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। शीघ्र अतिशीघ्र पंचायत स्तर में राजद संगठन का गठन का कार्य पूरा करेंगे एवं सभी राजद कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे । वहीं उन्हें उनके पैतृक गांव के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पंचायत अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय, पूर्व मुखिया अरविंद चौहान,सरोज सिंह, शैलेश सिंह, रविन्द्र सिंह, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह,पंकज सिंह मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा