नवपदस्थापित डीडब्लूओ का विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत, विकास मित्रों के कार्य प्रगति पर हुआ विमर्श
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। कल्याण विभाग में निवर्तमान जिला कल्याण पदाधिकारी यानी डीडब्लूओ राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा का तबादला होने के बाद डीडब्लूओ के पद पर कौशल किशोर पासवान को पदस्थापित हुए है। नवपदस्थापित डीडब्लूओ ने सारण में अपना पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने नवपदस्थापित जिला कल्याण पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ हीं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को विकास मित्रों द्वारा गांव तक पहुंचाये जाने के कार्य के बारे में आवगत कराया। कहा कि जिले के सभी विकास मित्र पुरी कर्मठता एवं इंमानदारी से सरकार के कार्यो को आम जन तक पहुंचा रहे है। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। ताकि समाज में विकास से दरकिनार कर दिये गये लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को लाभ मिल सके। इस बावत संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवपदस्थापित जिला कल्याण पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर विकास मित्र के कार्य प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया है। शिष्टाचार मुलाकात में अमरनाथ राम, जिलाध्यक्ष के साथ नगर निगम के विकास मित्र अजय कुमार चौधरी, अमरजीत कुमार, दिघवारा नगर पंचायत से पंकज कुमार मेहरा, सिताबदियारा से श्यामप्रकाश रमण आदि विकास मित्र उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा