के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूवोर्त्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व सिवान जंक्शन के मध्य अवस्थित एकमा रेलवे स्टेशन एक प्रमुख स्टेशन है । लेकिन अब तक सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू नहीं होने से दैनिक रेलयात्रियों, कोटर्-कचहरी के काम से छंपरा आवागमन करने वालों, अधिवक्तागणों, छपरा पढ़ने जानेवाले छात्र-छात्राओं एवं आमलोगों को काफी परेशानी होती है। मशरखिया ट्रेन को पकड़नेवालों के लिए इंटरसिटी ट्रेन ही महफूज है, लेकिन रेलवे विभाग की अकमर्ठता व उपेक्षापूणर् नीति के कारण कोरोना महामारी के चलते जब से इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद हुआ, आज तक बंद ही है, जबकि कोरोना के चलते लगीं प्रतिबंध को को गृह मंत्रालय व सरकार ने हटा दिया है। कई ट्रेनों का परिचालन तो पुनः बहाल हो गया है, लेकिन आमलोगों के लिए अतिमहत्वपूणर् इंटरसिटी का परिचालन अभी तक पुनः बहाल नहीं हो सका है। यही नहीं, अवध-असम एक्सप्रेस, पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस आदि का स्टाँपेज भी एकमा स्टेशन पर पुनः बहाल नहीं हो सका है। जबकि ,कोरौना से सम्बंधित सभी चीजों पर से प्रतिबंध उठा दिया गया है। दिलचस्प तथ्य तो यह है कि ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू करने एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टाँपेज पुनः बहाल करने के लिए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनादर्न सिंह सिग्रीवाल तथा एकमा विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्रीकान्त यादव पूवोर्त्तर रेलवे के महाप्रबंधक को लीखित ज्ञापन देकर मांग भी कर चुके हैं, लेकिन रेलवे विभाग की कुम्भकणीर् नींद्रा भंग नहीं हो रही है, जिसके चलते रेल यात्री काफी परेशान व क्षुब्ध हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा