अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रखंड के देवरिया स्थित योगी बाबा परिसर में योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में आयोजित साइंस क्विज कांटेस्ट के टॉपर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस नोबेल पुरस्कार व भारत रत्न से सम्मानित डॉ सी वी रमण जी के खोज ‘रमण प्रभाव” का उत्सव दिवस है। सर रमण ने वैश्विक स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम अंकित कर इसे अमर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी उनके जीवनी से प्रेरणा ले और कुछ ऐसा करे कि देश का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित हो। कार्यक्रम मे विजयी प्रतिभागियों को ईयर बुक व अन्य प्रतियोगी पुस्तकों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में में साइंस क्विज के लिए एक लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें अव्वल आए 25 प्रतिभागियों को मौके पर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रिंस कुमार यादव, द्वितीय जयप्रकाश कुमार, तृतीय चंदन तिवारी, चतुर्थ पिंकू कुमार यादव, पंचम पिंटू कुशवाहा, सष्ठम दलन यादव, सप्तम राकेश यादव, अस्टम सुधीर कुमार, नवम शंभू कुमार तथा दशम पुरस्कार अमन राजवीर सहित दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मौके पर निशांत पांडेय, सन्नी कुमार, कविता कुमारी सहित कई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा