- ग्वालपाड़ा में दर्जनों लोगों को मिला टेलीमेडिसीन चिकित्सा का लाभ:
- वीडियो कॉल के माध्यम से जटिल से जटिल रोगों का मुफ्त इलाज और परामर्श दिया जा रहा है:
- गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों आदि को आसानी से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श हो रहा है उपलब्ध:
मधेपुरा, 28 फरवरी। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसीन की सुविधा दी जा रही है। ग्वालपाड़ा के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों यथा- प्रखंड के सभी वी. एच. एस. एन. डी सत्र स्थल सहित, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायतों एवम् अन्य क्षेत्रों में अबतक दर्जनों की संख्या में मरीजों द्वारा टेलीमेडिसीन चिकित्सा व्यवस्था का लाभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया का रहा है। वहीं कई मरीजों को तत्काल उपलब्ध दवाएं भी दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से अब घर बैठे ही मरीजों के कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शुरू टेलीमेडिसीन सुविधा के माध्यम से निपुण चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं दवा मिलने से मरीजों को काफी राहत मिल रही है।
मरीजों को इलाज के साथ मिल रही है दवाएं:
ग्वालपाड़ा के पंचायत बिरगांव चतरा, आंगनवाड़ी केंद्र 117 पर सोमवार को टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से लोगों को परामर्श दिया गया। टेलीमेडिसिन सेवा के दौरान केंद्र पर ए एन एम् रूपम कुमारी के आलावा सेविका विभा कुमारी एवम् सहायिका अंजली कुमारी मौजूद रही। कार्यों का अनुवीक्षण लेडी सुपरवाइजर मिताली कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर सेवा प्रदान कर रही ए एन एम रूपम कुमारी ने बताया टेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से 37 प्रकार की दवाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही हैं। मरीजों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श अनुरूप दवायें भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।
टेलीमेडिसीन से चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है:
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से सभी ग्राम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ चिकित्सीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
टेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से घर बैठे ही समस्याओं का समाधान सम्भव:
सिविल सर्जन ने बताया कि टेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से घर बैठे ही समस्याओं का समाधान सम्भव है। वर्तमान हालातों को देखते हुए लोगों को अपने नजदीकी टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करानें में सुविधा हो रही है। इससे अनावश्यक ख़र्च नहीं होती व समय की भी बचत होती है। अस्पतालों की भीड़ को कम करने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गयी है। इसके माध्यम से आप घर बैठे ही सामान्य बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह