पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। राजनीति में गिरता स्तर का नया नमूना सामने आया है जिसमें सारण के जदयू के वरिष्ठ नेता ने महाराजगंज भाजपा सांसद पर पेट्रोल पंप को बंद करने का आरोप लगाया। मामले में सारण जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने सोमवार को बताया कि महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उनका साथ देने का कर्ज आखिर उतार ही दिया एवं अपना असली रूप दिखा दिया जिसकी अपेक्षा हमने कदापि न की थी। जब महराजगंज और मशरक क्षेत्र में उनका साथ देने के लिए कोई नही था तब हमने उनका साथ दिया और अब उस साथ देने का उपहार उन्होंने छपरा चनचौड़ा स्थित मेसर्स एस एस पेट्रोलियम को बंद करवा कर दे दिया। आज 28 फरवरी है एवं 7 वर्ष पूर्व मेरे बेटे ने अपने कड़ी मेहनत और लगन से चंचौरा में पेट्रोल पंप की नींव रखी थी। वर्षों से चली आ रही हमारी निष्ठापूर्ण परिश्रम से एक सफल पंप को बंद करवा उन्होंने ये सिद्ध कर दिया कि , जिन समस्त लोगो ने उनका साथ दिया एवं हर कठिन परिस्थिति में सबसे प्रथम सहायता का हाथ आगे किया आज उन सबके साथ उन्होंने विश्वासघात किया है। पिछले 2 वर्ष से वो पम्प बंद करवाना चाह रहे थे, जिसके हेतु बार बार विभिन्न सदस्यों का निरीक्षण दल भेज रहे थे, कि जांच में कुछ ऐसा सबूत मिल जाए जिससे पंप बंद करवा दिया जाय। परन्तु जब कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से होता है, तब चाहे जितना बड़ा दल निरीक्षण के लिए भेज दिया जाय, प्रत्येक बार उस दल को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ जाता था। मुझे नीचा दिखाने के चक्कर मे वो ये भूल गए कि मेरे पंप से लगभग दर्जनभर लोगो का घर चलता है और उनके बच्चे पढ़ते है।29 दिसंबर 2020 को पहली बार यह दल आया एवं लगातार हर महीने, देश में कोरोना के प्रकोप होने के बावजूद एक दल दिल्ली और कोलकाता से आता रहा केवल और केवल जिले में मेरे बेटे के पेट्रोल पंप पर जांच करने के लिए पर हर बार उन्हें कुछ नही मिला, इसलिए उन्होंने ऐसे नियम से पंप बंद करवाना चाहा जिस नियम से जिले में और एस-90 पर और भी पंप है जैसे- मेसर्स धराका फिलिंग स्टेशन नगरा, मां समलेश्वरी फिलिंग स्टेशन इसुआपुर,आर एस पेट्रोलियम बंगरा, पशुपति नाथ साई पेट्रोलियम राजापट्टी ये चारों भी किसान सेवा केंद्र के तहत खुले थे , परंतु दुर्भाग्यवश पंप को तत्काल प्रभाव में बंद करने का आदेश केवल मेरे पंप पर आया। उन्होंने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका पूरा साथ दिया, मशरक से उन्हें चुनाव में आगे किया लेकिन उन्होंने पीठ में छूरा घोपने का काम किया, मर्द की तरह नही, बल्कि एक युद्ध में कायर समान व्यवहार प्रस्तुत करके मेरा मुकाबला करने का जो यह प्रयास किया है, उसका सुध समेत जवाब अब कामेश्वर सिंह द्वारा दिया जाएगा एवं कामेश्वर सिंह अपने अंतिम रक्त तक लड़ेगा और जीतने के पश्चात कायर को धूल का आभास भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्क्रारपियो चोरी का मामला मशरक थाना में दर्ज कराया गया है उसी को उठाने का दबाव दिया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा