बाइक की डिक्की से रुपये निकाल रहे उचक्के को धर दबोचा वकील गुड्डू व ग्रामीणों ने
- पुलिस ने भेजा जेल, अभी तक पंचायत सचिव छिनैती कांड का उद्भेदन नहीं हो पायी
छपरा (सारण)। जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चकनूर मोहल्ला के सामने बाइक मरम्मत करा रहे वकील अरबिन्द कुमार सिंह गुड्डू की डिक्की से रुपये निकाल रहे उचक्के को धर दबोचा वकील व ग्रामीणों ने। बहरहाल, गिरफ्तार उच्चक्का मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहियां निवासी मुन्ना राय व मुकेश राय बताए जाते हैं। अधिवक्ता व ग्रामीणों ने साहस करके दो उच्चके को दबोच कर दिघवारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया और उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने वकील व ग्रामीणों के साहस की प्रशंसा की है। गत् मंगलवार को शीतलपुर में पंचायत सचिव वीरबहादुर राम के हाथों एक लाख 70 हजार रूपये की छिनैती कांड का उद्भेदन नहीं कर पायी दिघवारा पुलिस। बहरहाल, यह पुलिस के लिए चुनौती है, जरायम पेशेवरों का। उचक्के के पास से क्या बरामद हुए हैं? पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। यद्यपि यह घटना बुधवार की है किंतु पंचायत सचिव छिनैती कांड में संलिप्तता और राशि रिकवरी को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के पूछताछ का जब कोई परिणाम निकलता तो पुलिस को कांड अंकित कर जेल भेजना पड़ा। अधिवक्ता अरबिन्द कुमार सिंह गुड्डू नगर पंचायत दिघवारा के वार्ड संख्या 10 मोहल्ला बरबन्ना मझौवा निवासी हैं और नगर भाजपा मंडल के महामंत्री भी है। उनके इस साहसी कार्य में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह पुटून की भूमिका सराहनीय रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा