संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालु भक्त काफी उत्साहित दिखे।महादेव को जलाभिषेक करने को लेकर प्रायः सभी शिवालयों में दोपहर बाद तक भक्तो की भीड़ जुटी रही। प्राचीन बेरुई मंदिर, चतुर्भुज छपरा स्थित गुप्तनाथ मंदिर, मंगरैला स्थित शिव मंदिर, बनियापुर, हंसराजपुर, कन्हौली संग्राम, सहाजितपुर, पुछरी सहित सभी शिवालयों में बोलबम जयशिव और ॐ नमः शिवाय के मंत्र से मंदिर परिसर सहित आस- पास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस दौरान शिव मंदिर परिसर मंगरैला में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। वहीं कई शिवालयों में अष्टयाम और भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जहाँ जलार्पण करने पहुँचे भक्तगण इन आयोजनों में शामिल होकर अपने को धन्य-धान्य किये। शास्त्री बृजभूषण पाण्डेय ने बताया की इस बार महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग है। इस दिन महादेव का जलाभिषेक दूध अथवा गंगाजल से करना भक्तों के लिए कल्याणकारी होने के साथ-साथ सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने वाली होती है। इधर एनएच 331 स्थित कन्हौली संग्राम स्थित मंशापूर्ण बुढ़िया माई के प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर चल रहे अष्टयाम सह हरिनाम संग कीर्तन में काफी संख्या में महिला-पुरुष भक्त पहुँच बुढ़िया माई के दर्शन के साथ- साथ कीर्तन में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान किये। वहीं मंदिर परिसर में लगे मेले का भी बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

फ़ोटो (मंदिर परिसर में जलाभिषेक को लेकर जुटी भक्तो की भीड़)।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द