अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि को ले विभिन्न शिवालयों में शिव लिङ्ग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करने के लिए शिवभक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही सभी शिवालय शिवभक्तो के हर हर महादेव, बम बम भोले, जय शिव जैसे नारों से गुंज उठे। कुमना स्थित कुंभज ऋषि के तपोस्थली पर स्थापित जलेश्वर बाबा मंदिर में हजारों की भीड़ ने बाबा जलेश्वर नाथ पर जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की और अभीष्ट कामना की। इस मंदिर के बारे में ऐतिहासिक महत्व बताया जाता है। एक समय त्रेतायुग माही, शंभू गए कुंभज ऋषि पाही ” यहां त्रेता युग में कुंभज ऋषि अपने आश्रम मे भगवान राम की कथा भक्तों को सुनाया करते थे। वहीं भोले शंकर रूप बदलकर यहां कथा श्रवण करने के लिए आते थें। यहां के टीला से प्राचीन खम्भा भी प्राप्त हुआ है। यहां कभी गंगा नदी भी बहती थी। पास के चंवरो की भौगोलिक आकृतियां इसका वर्णन करती है। यहां के गांवो के नाम गंग कन्होली जैसे होना भी इसकी प्रमाणिकता को दर्शात है। शिवरात्रि को लगे यहां विशाल मेले में हजारों ने विभिन्न सामानों का खरीददारी की। विशाल मेले में लकड़ी के सामान, पलंग, प्लास्टिक के सामान ,मीठे की जलेबियां, मिट्टी के बर्तन, मौसमी फलों की रिकार्ड तोड बिक्री हुई। जिले के कोने कोने से दुकानदार दो दिन पहले से ही आ जाते हैं। पड़ोस के जिलों सहित उत्तर प्रदेश के बलिया से भी यहां पर शिवभक्त पहुंचकर बाबा जलेश्वर नाथ को जलाभिषेक करते हैं और अभीष्ट कामना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि बाबा को महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने से अभीष्ट कामना पूर्ण होती है। वही सम्होता स्थित पयहाड़ी बाबा मंदिर में में भी जल चढ़ाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहां पर भी विशाल मेले का आयोजन किया गया। मिश्रवलिया के जोड़ा मंदिर में भी जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ देर शाम तक कतारबद्ध लगी रही। देवरिया स्थित प्राचीन शिवालय में सुबह से ही सैकड़ो लोगो ने शिवलिंग पर जल चढाया। आयोजित मेले में दुकानदारों ने भी विभिन्न सामानों की खूब बिक्री की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा