अखण्ड अष्टयाम पर नाटक का आयोंजन, उमड़ी भीड़
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के बड़ा गोपाल में अखण्ड अष्टयाम व माँ पार्वती संग भगवान शिव के विवाहोपरांत ग्रामीणों द्वारा नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम मिर्जापुर के मुखिया महेश राय राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि सह बीडीसी राकेश राय नाराव मुखिया कामख्या सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर नवयुवक नाट्य कला परिषद द्वारा समाज में फैली कुरीतियों, बच्चियों के शिक्षा समेत अन्य स्तर पर भेदभाव समेत अन्य मुद्दे पर नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि भगवान शिव के परिवार से हम सभी को सीख लेना चाहिए क्योंकि उनके परिवार में एक दूसरे को भक्षण करने वाले एक दूसरे का साथ रहते हैं। भगवान शिव की सवारी बैल मां पार्वती की सवारी बाघ तो गणेश की सवारी चूहा एवं कार्तिक की सवारी मोर एक दूसरे को भक्षण करने वाले हैं, परंतु सभी एक साथ रहते हैं। गड़खा विधायक ने कहा कि गांव में नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों से सामाजिक एकता वह जागरूकता बढ़ती है। ऐसे कार्यक्रमों की आयोजन होते रहना चाहिए। बीडीसी मनु राय, अरविंद राय, डॉ रूदल राय, राजकिशोर राय, वीर बहादुर राय, सुनील राय, विक्रम राय समेत अन्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा