राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। सारण जिले के गड़खा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय चैनपुर -भैसवारा में आयोजित हुआ। जिला के बीसों प्रखंड से कक्षा 5 से 10 की बालिका के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।आई सी डी एस सारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक उठाया गया जागरूकता अभियान है ।उन्होंने बालिकाओ को संबोधित करते हुए लिंगानुपात के संतुलन के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं की आधी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। बताते चलें कि 3 मार्च को प्रखंड स्तरीय एवं 4 मार्च को जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के दिन दोनों वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को जिला मुख्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा।समग्र शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार गिरि ने भ्रूण हत्या को एक सामाजिक अभिशाप कहा एवं बालिकाओं को आह्वान किया कि खूब पढ़िए और लड़कों से हर क्षेत्र में आगे बढ़िए।प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक ने बालिकाओं की रक्षा करने की बात करते हुए लिंगभेद को समाप्त कर इनकी आबादी के अनुसार देश के हर सेवा में समान रूप से भागीदार बनाने की बात कही।जूरी के सदस्य के रूप मे जितेंद्र कुमार ,बलवंत कुमार एवं रमेश चंद्रा ने अपनी भूमिका निभाई एवं अजय कुमार समग्र शिक्षा के कर्मी ने इस आयोजन का मॉनिटरिंग किया। गड़खा के प्रथम स्थान श्वेता कुमारी, पानापुर के द्वितीय मुस्कान परवीन, अमनौर के तृतीय अंजलि कुमारी, छपरा सदर के चतुर्थ कृति कुमारी, मढ़ौरा के शशि कुमारी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा