राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा में दहेज के लोगों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतिका अपने बहन के देवर से 3 महीना पहले ही प्रेम विवाह किया था घटना के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मृतिका की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज निवासी राहुल कुमार मांझी की 25 वर्षीय पत्नी अंशु देवी के रूप में हुई सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया ।इस संबंध में मृतिका के पिता अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर प्रह्लाद मांझी ने गड़खा थाना में सास ननद सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अंशु देवी की शादी 3 महीना पहले ही हुई थी। वह अपने बहन के देवर से लव मैरिज की थी अचानक क्या हुआ किसी को भनक तक नहीं लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा