पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास बुधवार की रात इसुआपुर थाना पुलिस के द्वारा लंबित कांड में नामजद आरोपी शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान अवैध शराब माफियाओं ने हमला कर दिया जिसमें छापेमारी दल में शामिल चौकीदार घायल हो गया। घायल चौकिदार इसुआपुर थाना में कार्यरत और आतानगर गांव निवासी संतोष कुमार मांझी उम्र 25 वर्ष पिता द्वारिका मांझी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। गुरूवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इसुआपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ शराब कांड में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दुमदुमा में छापेमारी किए उसी समय शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया जिसमें चौकीदार घायल हो गया। मामले में देवरिया गांव निवासी सुशील सिंह समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपी करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम