राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिले के अन्य प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों के लगातार राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करने को ले बनियापुर प्रखण्ड के कन्हौली मनोहर उच्च विद्यालय के प्रांगण में 6 मार्च को पूर्वाह्न 10:30 बजे से बनियापुर प्रखंड के नवनिर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रखण्ड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों भाग लेंगें। इसकी जानकारी देते हुए कार्यालय ने बताया की कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बनियापुर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर विधानसभा के विधायक केदारनाथ सिंह महतो मौजूद रहेंगे। वहीं लहलादपुर में ठीक उसी दिन यानी 6 मार्च को अपराहन 2 बजे से सामान्तों विवाह भवन, बाबा ढ़ोर स्थान मंदिर के निकट, (जनता बाजार) लहलादपुर प्रखण्ड के सभी नवनिर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आपको बताते चले के बनियापुर और लहलादपुर के कार्यक्रम में सारण एमएलसी पद के राजद समर्थित स्थानीय निकाय प्रत्याशी सुधांशु रंजन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर उनकी समस्याओं के सामाधान कराने पर विचार विमर्श करने के अलावा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं कार्यालय द्वारा बताया गया की 6 मार्च को होने वाले बनियापुर और लहलादपुर के साथ ही अन्य क्षेत्रों के सभी पत्र-पत्रिकाओं सहित वेब मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा