संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के समीप रसोइयों ने जमकर धारणा प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मुख्यबाजार पर रैली भी निकाली गई। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को रसोइयों ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रसोइयों की समस्याओं को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने बताया कि सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से बच्चों को पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराई जाएगी। जिस प्रस्ताव का संघ द्वारा घोर निंदा की गई। वहीं रसोइयों को सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की गई। सभी रसोइओ ने न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम मानदेय मिलने पर उच्च न्यायालय में दायर की गई मुकदमे पर भी संघ के नेताओं द्वारा चर्चा की गई। साथ ही साल में बारह महीने की जगह दस महीने का ही मानदेय भुगतान होने पर भी सरकार के विरोध में निंदा प्रस्ताव जारी किया गया। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मनाथ साह, रीता देवी, आशा देवी, प्रेमलता सहित सैकड़ों की संख्या में रसोईया मौजूद थें।

फ़ोटो (बैठक में शामिल रसोइया)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम