संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वार्ड संघ के अध्यक्ष छोटू ठाकुर के नेतृत्व में नल जल की समस्या को लेकर दर्जनों वार्ड सदस्यों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया।दिए आवेदन में वार्ड सदस्यों ने बताया है कि प्रायः सभी वार्डो में नल जल योजना की स्थिति दयनीय है।कही मोटर जला हुआ है, तो कही पाइप फटा है। बहुत सारे जगहों पर तो अबतक कनेक्शन ही नही हुआ है। जबकि ज्यादातर वार्ड में अबतक नवनिर्वाचित सदस्यों को नलजल टावर का चाभी तक नहीं मिला है। जिस वजह से सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लोगों को नियमित रूप से नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वार्ड सदस्यों की मांग है कि नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों की देखरेख में तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर बंद पड़े नल जल योजना को चालू कराया जाए ताकि आमलोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।मौके पर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष छोटू ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री प्रकाश पांडेय, सचिव सुनील राय, हरिओम कुमार, उपेंद्र पाल, मोहन दास सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थें।
फ़ोटो (मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन करते वार्ड अध्यक्ष)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम