संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। यूक्रेन में फंसे मेडिकल के छात्र अब धीरे- धीरे घर लौटने लगे है। बनियापुर के तीन छात्रों में से दो छात्रों की घर वापसी हो चुकी है। जबकि तीसरा छात्र अभी भी बॉर्डर पर शरण लिए हुए है। इस बीच महराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने इन छात्रों के घर पहुँच उनका मुँह मीठा कराते हुए कुशल क्षेम लिया। साथ ही आगे की पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई। सांसद सबसे पहले प्रखंड के पिठौरी निवासी शिक्षक अशोक राम के घर पहुँचे जहाँ उनके पुत्र कुमार विकास की घर वापसी हुई है। कुमार विकास मेडिकल छठे वर्ष का छात्र है। जिसकी फाइनल परीक्षा इसी वर्ष होनी थी। मगर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भविष्य अंधकार में लटक गया है। जिसको लेकर सांसद द्वारा छात्र और उनके परिजनों से चर्चा की गई।सांसद ने बताया कि छात्रों की आगे की पढ़ाई को लेकर सरकार गंभीर है। जिसके लिये आगे का रास्ता निकाला जाएगा। इधर छितौनी निवासी शिवजी मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा की भी घर वापसी हो गई है। जहाँ सांसद ने पहुँच हालचाल जाना। जबकि बनियापुर के पूर्व मुखिया अलिउर रहमान के पुत्र साहिल रहमान की अबतक घर वापसी नहीं हुई है। साहिल के अभी हंगरी बॉर्डर पर होने की बात-बताई जा रही है। जहाँ सांसद ने अपने स्तर से वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर एक दो दिनों में साहिल के भी सकुशल घर वापसी की बात बताई गई। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।

फ़ोटो (घर वापस आये छात्रों से वार्ता करते सांसद)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम