राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के छपरा- सत्तरघाट मार्ग पर खैरा भट्ठी चौक के समीप गैस पाइपलाइन का शिल्यान्यास पूजा कर फीता काटकर, व नारियल फोड़कर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिला के छपरा शहर के बाद लगातार सभी प्रखंडों में पाइपलाइन का काम शुरू किया जा रहा है, पिछले वर्ष से छपरा में इसका शुभारंभ किया गया था। वहीं छपरा मुख्यालय में गैस पाइपलाइन का कार्य पूरा हो चुका है। सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से ही बिहार में सबसे पहले सारण जिला में गैस पाइपलाइन की शुरूआत हुई है जो आज छपरा शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका विस्तार हो रहा है। शुभारंभ मौके पर मौजूद भाजपा के नेताओं ने कहा की सांसद रुडी हमेशा छपरा के विकास में लगे रहते है, सांसद रुडी के द्वारा ही बिजली, कंट्रोल रूम, मुख्यमंत्री सहायता चिकित्सा कोष से सबसे ज्यादा लाभ सारण के जनता को मिल रहा है। गैस पाइपलाइन में काफी अड़चन के बाद भी सांसद रुडी इस कार्य को आगे बढ़ाने में सफल रहें। सांसद ने कहा था कि छपरा को एक भी गांव बिजली बिना नहीं रहेगा जो आज दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर खैरा के मुखिया नीतू देवी, बिहार भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री शत्रुध्न भगत, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा, बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा, जिला भाजपा मंत्री तारा देवी, धोबवल के बीडीसी प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह करीया सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता शम्भू सिंह, डॉ अमरनाथ प्रसाद, दिन दयाल सिंह, अशोक राम, इस्राइल हुसैन, अवध किशोर सिंह, ललन सिंह सुनील सिंह, मण्डल महिला मोर्चा के अध्यक्ष सरिता मिश्रा के हाथों शुभारंभ किया इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम