संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने रविवार को बनियापुर के कन्हौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया तथा वार्ड सदस्यों के अलावें अन्य जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आगत अतिथियों के साथ साथ श्री रंजन को भी माला पहना कर सम्मानित किया तथा विजयश्री की कामना की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व एमएलसी लालदास राय ने कहा कि श्री रंजन एमएलसी के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। ऊर्जावान होने और प्रतिनिधियों के विषय में बेहत्तर सोच रखने के कारण ही पार्टी ने इन पर भरोषा जताया है। वहीं स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि श्री रंजन सबके सुख दुःख में शामिल होते हैं। ये सेवा भावना से राजनीति में आये हैं। ऐसे में सभी को इनसे उम्मीद है। उन्होंने सुधांशु रंजन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इधर, सम्मान सभा को सम्बोधित करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि अन्य प्रतिनिधियों की तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी वेतन और पेंशन मिलना चाहिए। उन्होंने पूंजीवादी व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि अब गरीब और उपेक्षित पंचायत प्रतिनिधि जग गए हैं और वे इस बार सारण से एक युवा नेता को जीताकर इतिहास रचने जा रहे हैं। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सिपाहिलाल महतो, राजद जिला प्रवक्ता हरेेलाल यादव, बीरेन्द्र सिंह बाबा, मुखिया प्रतिनिधि मुुुकेश साह, अनिल कुमार शर्मा, शेकू शुक्ला, अरुण दास, मनोज राय, उपेंंद्र राय, भगवान जी शर्मा सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थें। मंच संचालन मन्नान खाँ ने किया।
फ़ोटो (एमएलसी प्रत्याशी का स्वागत करते जनप्रतिनिधि)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा