संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के प्रथम प्रखण्ड अध्यक्ष व विद्वान आचार्य श्यामल प्रसाद शास्त्री की जयंती रविवार को कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के सदस्यों ने श्री शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परशुराम तिवारी ने कहा कि शास्त्री जी आजीवन पार्टी की सेवा निश्वार्थ भाव से करते रहे।वे 37 वर्षो तक प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर बने रहे। उनकी त्याग तपस्या और पार्टी हित में रातदिन जूटे रहने के कारण लोग कांग्रेस से जुड़ते गए। एक समय आया जब कांग्रेस सत्ता में आई।तब क्षेत्र के विकास के लिए शास्त्री जी लगे रहे। तब आज जैसी राजनीति नहीं थी।आज राजनीति की परिवेश बदल गयी है। श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में शास्त्री जी के किये कार्यो से शिक्षा लेना चाहिए। तब जाकर पार्टी की शाख मजबूत हो पाएगी।मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री पुरुषोत्तम पांडेय, प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा, विशम्भरनाथ पांडेय, कुबेरनाथ पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा