नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईयां फ्रंट के तत्वाधान में सैकड़ो रसोईयां ने अपनी मांग को लेकर बैठक आहूत की जिसमें चर्चा का मुख्य मुद्दा था कि रसोईयां को प्रतिमाह 10 हजार रुपया मानदेय तय हो साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना में ठीकेदारी खत्म किया जाये इन्ही विषयों पर चर्चा के उपरांत सभी रसोईयां ने अपनी हक हकूक के लिए व्यापक रुप से आंदोलन करने का रुख अख्तियार कर लिया है इस बैठक के बाद डीएम कार्यलय का घेराव से लेकर प्रदेश तक अपनी आवाज रखेंगे उक्त जानकारी प्रदेश संयोजक उपेन्द्र कुमार ने दी इस मौके पर रसोईयां उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, रामावती देवी, देवेन्द्र कुमार तिवारी, गंगा साह, राजकपूर हजारा, भूषण राय, सुरेश राम, वर्मानंद, जितेन्द्र राष्ट्रीय महासचिव राम कृपाल, जिला संयोजक कृष्णा सिंह तथा प्रखण्ड संयोजक नवल किशोर सिंह सहित अन्य शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा