संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)| सीएसपी केंद्र बंद कर घर लौट रहे संचालक को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर जनता बाजार की ओर फरार हो गए। घटना के बाद अपराधियों द्वारा संचालक से चार लाख बारह हजार रुपये भी लूटने की बात बताई जा रही है। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेंढुका खुर्द की है। घटना सोमवार की शाम 05 बजे के आसपास कि बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक 50 वर्षीय संजय शर्मा अपना दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थें। तभी काली मंदिर के समीप गांव के ही टर्निंग पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी। बताया जाता है कि अपराधी तीन की संख्या में थे। जो एक ही बाइक पर सवार थें। गोली संचालक के दाएं कंधे पर लगी और लहूलहान हो कर सड़क पर गिर गए। गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग जुटे। जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जहाँ से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि जख्मी के शरीर से काफी मात्रा में खून निकल चुका है। इधर स्थिति को देखते हुए छपरा से भी पटना रेफर होने की बात बताई जा रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय शर्मा सहाजितपुर बसही सड़क मार्ग पर गांव में ही एसबीआई की सीएसपी चलाते है। जो उनके घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इधर घटना की सूचना पर सहाजितपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच जांच- पड़ताल में जुटे है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा और दो जिंदा करतूत बरामद होने की बात बताई है। वहीँ अपराधियों की धड़-पकड़ के लिये छापेमारी चल रही है।
घटना को लेकर कई तरह की चर्चा।
सीएसपी संचालक की अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मार कर गंभीर रूप से घायल करने की सुचना पुरे क्षेत्र मे तेजी से फैली एंव देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगो की भीड़ इकठा हो गई। उमड़ी भीड़ अज्ञात अपराघियो के अदम्य दुस्साह की र्चचा करते हुए अपराधियों के जेहन से पुलिस एंव कानुन व्यवस्था का भय समाप्त होने की र्चचा करते दिखे। अपराधियों ने जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया वो जगह सहाजितपुर- बसही मुख्य र्माग होने के साथ गांव का टर्निग पवांइट है जहां से गांव की वस्ती का सीमा प्रारंभ होता है जहां काफी चहल पहल रहती है।
अपराधियो ने की होगी रेकी।
अपराधियो ने जिस ढंग से घटना को अंजाम दिया उससे प्रतीत होता है की अपराधियो को सीएसपी संचालक की हरेक गतिविधियो की जानकारी थी मसलन सीएसपी संचालक केन्द्र बंद कर सीधे घर जाते है और उनके पास भारी संख्या मे कैश रहता है।
विगत पांच वर्षो से होता था सीएसपी का संचालन।
सीएसपी संचालक विगत पांच वर्षो से सीएसपी का संचालन करते थें और उन्हे इस बात का अंदेशा ही नही था की गांव में भी उनके साथ इस तरह की घटना हो सकती है जिसके चलते वे वेखैफ हो कर घर से सीएसपी केन्द्र आया जाया करते थे। कोई तो होगा मुखबिर। सीएसपी संचालक से लुट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियो ने संचालक का पीछा न कर गांव के ही टर्निग प्वाइंट पर घात लगाये थे जिससे प्रतीत होता है की अपराधियो को सीएसपी केन्द्र की हरेक गतिबिधी की जानकारी मिल रही थी मतलब सीएसपी संचालक कब केन्द्र बंद कर घर की ओर प्रस्थान कर रहे है।
फ़ोटो ( इलाजरत सीएसपी संचालक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा