राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/ जनता बाजार। पंचायत के जनप्रतिधियों की हक की लड़ाई लड़ता रहा हूँ और लड़ता रहूंगा, उन्हें मान-सम्मान तथा उचित वेतन एवं हर तरह की भत्ता दिलाने का काम करूंगा। उक्त बातें एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कही. सुधांशु रंजन प्रखंड क्षेत्र के जनता बाजार में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वर्तमान एमएलसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान एमएलसी अपने कार्यकाल में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिये कुछ नहीं किया बल्कि फोटो खिंचवाने के लिये क्षेत्र में दौड़ा कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों से चार अप्रैल को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये आग्रह किया तथा पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कसमें खायी। समारोह की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष रामाशीष यादव ने किया, जबकि प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह, सिपाही लाल महतो, मुखिया पंकज तिवारी, तारकेश्वर पांडेय, असलम खां, मदन राय सहित दर्जनों वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए सुधांशु रंजन को व्यापक मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा