राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/ जनता बाजार। जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप बहुरी मियां के टोला में एक पेंड काटा गया, जिसके कटे हुए हिस्से में एक आकृति नजर आई, क्षेत्र में यह बात आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते उंस आकृति को देखने के लिये व्यापक संख्या में भीड़ जुट गई. कटे हुए पेड़ के टुकड़े को देखने वालों ने बताया कि उस कटे हुए हिस्से में बुर्का पहनी हुई एक महिला की आकृति साफ दिखाई दे रही है. भीड़ की तादात को बढ़ते देखते हुए तथा भ्रमजाल एवं अफवाह फैलाने के भय से पेड़ का मालिक अब्दुल मनान ने पेंड़ के उस टुकड़े को कहीं छुपा दिया. उस आकृति के बारे में विभिन्न प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं कि यह अफवाह है या कि अद्दभुत चमत्कार. समाचार प्रेषण तक भीड़ तो घटती-बढ़ती थी मगर आकृति नहीं दिखने के कारण लोग मायूस हो जा रहे थे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा