राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

नगरा में शिविर लगा 1017 दिव्यांगजनों का आज से बनेगा UDID कार्ड

राष्ट्रनायक न्यूज।

नगरा (सारण)। प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने सभी विकास मित्रों के साथ प्रखण्ड के दस पंचायतों में सभी प्राकार के दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगा बनाये जाने वाले यूडीआईडी कार्ड के विषय पर बैठक किया। वहीं उन्होंने कहा की समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर कोविड- 19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ सभी दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना है ताकि कार्ड के साथ साथ उन सभी दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी हो सके। इसके लिए पंचायत स्तर पर रोस्टर निकाल शिविर के माध्यम से सभी दिव्यांगजनों से यूडीआईडी पंजीकरण फार्म भरने के साथ ही सभी विकास मित्रों को उन सभी को शिविर में लाने की जिम्मेवारी दी गई है। बीडिओ ने बताया की इस शिविर में आने वाले सभी पंचायतों के दिव्यागंजनों के लिए प्रखण्ड परिसर में बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था के साथ ही पीन के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। वही चलने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए प्रखण्ड परिसर में ट्राईसाईकिल की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को शिविर तक आने में परेशानी नहीं हो।

यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजनों को इन कागजातों की परेगी जरूरत

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया की प्रखण्ड के दस पंचायतों में पेंशन का लाभ उठा रहे लगभग 1017 दिव्यांगजनों के लिए शिविर के माध्यम से उन सभी का UDID कार्ड बनाये जाना है इसके लिए सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को एक यूडीआईडी पंजीकरण फार्म भरना पड़गा। इसके लिए अपने अपने संबंधित पंचायतों में ब्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए एवं शिविर स्थल तक लाने के लिए सभी विकास मित्रों तथा पंचायत सचिव की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अपने पंचायत में शिविर में जाने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए बोला गया है ताकि कोई भी दिव्यांगजन इससे वंचित नहीं हो। उन्होंने कहां की शिविर में सभी दिव्यांजन अपने साथ निम्नलिखित दास्तावेज अपने साथ अवश्य लावें ताकि उनको भटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  1. पासर्पोट साईज एक फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नम्बर
  4. दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मूल कॉपी
  5. बैंक पास बुक की छायाप्रति

प्रखण्ड के इस पंचायत में इतने तिथि को इतने बनने है यूडीआईडी कार्ड

पंचायत          कार्डधारी की संख्या      शिविर की तिथि

कादिपुर-           51       9.03.2022

नगरा-            187       9.03.2022

डुमरी –            91       10.03.2022

अफौर-            85       10.03.2022

धुपनगर धोबवल-  109       11.03.2022

खैरा-             108       12.03.2022

तुजारपुर –         106       14.03.2022

कोरेंया-            78        15.03.2022

जगदीशपुर-         75        16.03.2022

तकिया-           111        17.03.2022

UDID Final_Application form

You may have missed