राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ’’बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रषासन सारण के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छपरा शहर के एकता भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात आई. सी. डी. एस. विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण आगन्तुक अतिथियों के द्वारा किया गया। महिला दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिया कुमारी एवं आकृति कुमारी के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर कविता पाठ से हुआ। तत्पष्चात 07 से 12 वर्ष तक के आयुवर्ग के बालिकाओं के द्वारा बेबी फैन्सी ड्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाऐं नये और पुराने भारतीय परिधानों में दिखी। दहेज प्रथा, शराबबंदी पर झांकी का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें आम जनता को संदेश दिया जा रहा था कि अगर शराब पिओगे तो जेल जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गोदभराई, अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी भाग लिया गया। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युगल तबला वादन तथा आर्या सत्संगी एवं साथी के द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तृति दी गयी। नारी उत्थान से संबंधित समूह नृत्य, कथक नृत्य, नृत्य नाटिका एवं समूह गीत का मनमोहक प्रदर्शन बालिकाओं के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात जिला के विभिन्न विभागों के महिला पदाधिकारियों को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मालित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, सारण, राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहत्र्ता सारण डॉ गगन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, जिला जन- सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई. सी. डी. एस, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सी. डी.पी. ओ एवं अन्य संबंधित कर्मीगण उपस्थित थें। मंच संचालन का कार्य संजय भारद्वाज के द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा