राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण्)। डुमरी पंचायत के डीलर हरेंद्र सिंह व तकिया पंचायत डीलर कृष्णा राय के असामयिक निधन पर नगरा के डीलर संघ ने शोक सभा आयोजन किया और दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शान्ति के लिए ईश्वर से प्राथर्ना की। वही असामयिक निधन से प्रखंड के डीलरों में शोक है। इसमें प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व किया। इस मौके पर डीलर सकलदीप सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, ललन सिंह, राजकमल सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, रंजन यादव, अजय पासवान, नूर हसन, बिनोद कुमार, दिनेश सिंह, प्रीतम कुमार, भोला साह, मोनू कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम