संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन 2021-22 के तहत दूसरे दिन मंगलवार को दो पालियों में गणित और पर्यवारण/सामाजिक विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा ली गई।जिसमें वर्ग 5 और 8 के छात्र/छात्राये सम्मिलित हुए।प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10 बजे से गणित की परीक्षा प्रारंभ हुई।मगर परीक्षा शुरू होने की कुछ ही देर बाद बच्चें कुछ सवाल गलत तो कुछ प्रश्न अधूरे होने की बात कह शोर मचाने लगे।इस बाबत जब पड़ताल शुरू हुई तो सवाल गलत होने की पुष्टि की गई।उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि पाँचवी कक्षा के गणित विषय में प्रश्न संख्या 03 का ‘घ’ में गलत विकल्प दिए गए थे।जबकि प्रश्न संख्या 04 के ‘ग’ में सवाल ही अधूरा था।वही आठवीं कक्षा के गणित विषय में प्रश्न संख्या 02 का 5 जो मिलान करना था।उसका विकल्प गलत था।वही 06 नंबर सवाल ही गलत पूछा गया था।जिसके लिये पांच अंक निर्धारित थे।जबकि गणित में कुछ सवाल बच्चों को छकाने वाले भी पूछे गए थे।मालूम हो कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पांचवी और आठवीं कक्षा का वार्षिक मूल्यांकन 07 से 10 मार्च तक आयोजित की गई है।जबकि वर्ग 01से 04 और 06-07 की परीक्षा 25 से 29 मार्च के बीच होगी।परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है।जिसके लिये प्रथम पाली में 10-12 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 01-03 बजे तक का समय निर्धारित की गई है।परीक्षा के दौरान प्रायः सभी विद्यालयो में छात्रो की उपस्थिति औसत से अधिक देखी जा रही है। बताया जाता है कि वार्षिक मूल्यांकन 2022 के लिये बिभागिये स्तर पर सत्र 2019-20 में मुद्रित प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई गई है।जिसपर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार शिक्षकों ने 2021-22 अंकित कर मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ किया है।शिक्षकों ने बताया कि सत्र 2019-20 में प्रश्नपत्र छपने के बाद कोरोना महामारी की वजह से मूल्यांकन स्थगित हो गई थी। तब से प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे गए थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन