संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय में पंचायतवार शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का यू. डी. आई. डी कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए प्रखंड स्तर पर अलग-अलग पंचायत के लिये अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशानुसार 09-17 मार्च तक प्रखंड सभागार में यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिये पंचायत सचिव एवं विकासमित्र को निदेशित किया गया है, कि पंचायत प्रतिनिधियो से संपर्क स्थापित कर दिव्यंगजनों को शिविर में बुलाकर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे। कार्ड बनवाने के लिये दिव्यंगजनों को अपने साथ आधारकार्ड,दिव्यंगजन प्रमाणपत्र,आवासीय प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फ़ोटो लाना अनिवार्य होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन