संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने मेढुका गांव में सीएसपी संचालक संजय शर्मा को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर चार लाख बारह हजार रुपये लूट आसानी से फरार हो गए। इधर लूट और छिनतई की बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यवसायी वर्ग अपनी जान- माल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिख रहे है। हालांकि घटना के बाद से सहाजितपुर पुलिस काफी सक्रिय है। मगर अबतक कोई खास सफलता नही मिल सकी है। समाचार प्रेषण तक जख्मी का फर्दबयान नहीं पहुँचने की वजह से प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी थी। देर शाम तक फर्दबयान आने की बात बताई जा रही है। इधर वरीय पदाधिकारियों के निदेश के आलोक में पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है। वही संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है। मालूम हो कि घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया था। गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। जहाँ स्थिति में धीरे- धीरे सुधार होने की बात बताई जा रही।
घटना को लेकर पूरे दिन होती रही चर्चा।
घटना को लेकर मंगलवार को पूरे दिन चर्चा चलती रही।लोगों अपने-अपने हिसाब से घटना की व्यख्या करने में लगे रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालक विगत पांच वर्षो से गांव में ही सीएसपी का संचालन करते थे। सीएसपी केंद्र और संचालक के घर के बीच महज आधा किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में उन्हे इस बात का अंदेशा भी नही था की गांव मे भी उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। जिस वजह से संचालक बेखौफ हो कर घर से सीएसपी केन्द्र आया जाया करते थे। लेकिन इस बीच इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि कोई न कोई संचालक की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। जो अपराधियों के साथ साठगांठ कर लाइनर की भूमिका में रहा होगा। वरना गांव में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दे सुरक्षित फरार हो जाना आसान काम नही है।जिससे प्रतीत होता है की अपराधियो को संचालक के प्रत्येक गतिविधि की जानकारी मिल रही थी। मसलन सीएसपी संचालक कब आते है। कब केन्द्र बंद कर घर की ओर प्रस्थान करते है।
पूर्व में भी हो चुकी है,इस तरह की दर्जनों घटनाएं।
विगत के वर्षो में बहुचर्चित सवा करोड़ लूट कांड से लेकर,सोहई शाहपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी से पिस्टल के बल पर दो लाख की लूट सहित कोल्लूआ स्थित पीएसएस में लूट, गैस गोदाम में लूट, मुख्य बाजार बनियापुर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट, पुछरी में गल्ला व्यवसायी से लूट, पुछरी में ही वसूली कर लौट रहे व्यपारी के मुंशी से लूट सहित दर्जनों लूट की घटनाओं को अपराधियों ने बनियापुर और सहाजितपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है। जिसमें से कुछ मामलों में पुलिस ने कारवाई करते हुए लूटी गई राशि बरामद करने के साथ-साथ अपराधियों को सलाखों तक पहुचाई है। जबकि कई मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन