- प्रथम अवॉर्ड मलका खातून, दूसरा अवॉर्ड शिवम कुमार,और तीसरा अवॉर्ड मुसरत खातून को मिला
राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन कोपा में किया गया। आपको बता दें की यह आदर्श अवॉर्ड का तृतीय वर्ष का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खैरवार पंचायत की मुखिया मिक्की सिंह और मुखिया रेखा मिश्रा रही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया मिक्की सिंह ने कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए नारी शक्ति के सम्मान का होना जरूरी है। वहीं दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम हेतु कोपा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, आर के पांडेय (अधिवक्ता सिविल कोर्ट छपरा), आर्दश सर, अमरजीत सर, सत्यम कुमार, तो कार्यक्रम में मदर अवार्ड सम्मान समारोह में टॉप 10 बच्चे और बच्चियों के माता को रखा गया और जिनमें सभी चयनित छात्र आरती कुमारी, निशा कुमारी, मुस्कान कुमारी, मुसर्रत प्रवीण, मलका खातून, संजना कुमारी, आस्था कुमारी, गौरव कुमार, शिवम कुमार, आयुष तिवारी, और आदर्श अवॉर्ड संस्था के द्वारा सर्वज्ञ युथ आर्गेनाईजेशन के संस्थापक सत्यम कुमार जी, लियो क्लब छपरा टाऊन, ऑल इंडिया रोटी बैंक, मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन, राजेश कुमार तिवारी (शिक्षक संघ सचिव), मनोज कुमार तिवारी, मन्तोष सर, अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन