पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना परिसर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को महिला सशक्तीकरण को लेकर सद्भावना दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। महिला दौड़ प्रतियोगिता एस एच 90 पर मशरक थाना परिसर से चैनपुर पुल से वापसी कर थाना परिसर तक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, आदर्श मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, अपग्रेड प्लस टू गंडामन, जिला हैंडबॉल संघ के खिलाड़ी समेत डेढ़ सौ छात्रा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर पुअनि लक्ष्मण प्रसाद, आशुतोष कुमार, पुअनि अंजली प्रकाश, पुअनि मधु कुमारी, प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार, शिक्षक कमल किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, रामराज कुमार, रामनाथ मांझी सहित अन्य थे। निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, आकाश कुमार ने निभाया। दौड़ को लेकर पुलिस एवम मेडिकल टीम सरक पर मुस्तैद रहे।दौड़ के पश्चात अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी का सम्मान एवम प्रोत्सान प्रतिदिन करके ही उन्हें समाज की अग्रणी पंक्ति तक आने का रास्ता सभी को देने की आवश्यकता है। तभी विश्व महिला दिवस की सार्थकता होगी। दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों को अल्पहार देकर पारितोषिक वितरण समारोह में मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि कुमारी, दूसरे स्थान पर मुस्कान कुमारी तथा तीसरे स्थान पर रीना कुमारी, चौथे स्थान पर नेहा, पांचवे स्थान पर दूजा कुमारी सभी राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी है जबकि सांत्वना पुरस्कार शबाना खातून, मनीषा, सिद्धि, मधु, रीमा, आरती, खुशी, आकांक्षा एवम दीपशिखा को मिला।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि कुमारी, दूसरे स्थान पर मुस्कान कुमारी तथा तीसरे स्थान पर रीना कुमारी, चौथे स्थान पर नेहा, पांचवे स्थान पर दूजा कुमारी सभी राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी है जबकि सांत्वना पुरस्कार शबाना खातून, मनीषा , सिद्धि, मधु, रीमा, आरती, खुशी, आकांक्षा एवम दीपशिखा को मिला।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन