राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा के बैनर तले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रेलवे परिसर में दर्जनों सफाई कर्मी महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। छपरा रेलवे परिसर सभागार में पूर्णिमा वर्मा,निमिषा श्रीवास्तव, शैलू ने महिलाओं को अंगवस्त्र और मिठाई का पैकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थापक ई. विजय राज ने कहा ने कहा कि आजकल महिलाओं को स्ववालम्बी होना चाहिए और एक शिक्षित महिला ही पूरे समाज को शिक्षित करती है, महिलाओं का अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी है। जब तक हमारी आधी आबादी आत्मनिर्भर नहीं होगी समाज में साकारात्मक बदलाव नहीं आएगा। निमिषा, शैलू ने इस मौके पर रेलवे परिसर मे वृक्षारोपण किया।बिहार समाज अबु धाबी सदस्य अभिषेक शर्मा को टीम ने धन्यवाद कहा और लगातार ऐसे कार्यो मे इनकी भूमिका अहम रहती है। सदस्य रवि लड्डू, विवेक सिंह, अर्जुन सिंह, पिंटू, प्रतीक, अमित रेलवे चाइल्ड लाइन, प्रिंस,बवाली, निशांत, काली सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन