राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के ताजपुर पंचायत में प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की कथित मिलीभगत से इंदिरा आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मांझी प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष हितेन्द्र दुबे उर्फ साधु दुबे ने सारण के डीएम आदि को ज्ञापन देकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। डीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रतिनिधियों एवम सम्बन्धित पदाधिकारियों की कथित मिलीभगत से सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मानक के विपरीत योजना की अहर्ता प्राप्त आवेदकों को इससे वंचित कर दिया गया है। तथा अवैध तरीके से वार्ड सभा में चयनित कर अपने चहेतों को उक्त सूची में शामिल किया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन