राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के ताजपुर पंचायत में प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की कथित मिलीभगत से इंदिरा आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मांझी प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष हितेन्द्र दुबे उर्फ साधु दुबे ने सारण के डीएम आदि को ज्ञापन देकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। डीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रतिनिधियों एवम सम्बन्धित पदाधिकारियों की कथित मिलीभगत से सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मानक के विपरीत योजना की अहर्ता प्राप्त आवेदकों को इससे वंचित कर दिया गया है। तथा अवैध तरीके से वार्ड सभा में चयनित कर अपने चहेतों को उक्त सूची में शामिल किया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि