राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारीतय डाक विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को जैतपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में सुकन्या समृद्धि योजना महा मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। इस दौरान श्री सिग्रीवाल ने सुकन्या समृद्धि रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या योजना बेटियो के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। यह हम सभी देश वासियों के लिए गौरव की बात है। सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तीकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमे सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है। देश की सुरक्षा व विकास में महिलाओं की भागीदारी काबिले तारीफ है। आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे है राष्ट सुरक्षा से लेकर,प्रशासिनक विभाग,खेल,पढ़ाई या राजनीतिक क्षेत्र की बात हो सबमे महिलाये अपना कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस अवसर पर डाक विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के प्रवर्तक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने डाक विभाग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे हैं कार्य के लिए डाक कर्मियों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सारण प्रमंडल को सीबीएस से जोड़ना तथा आईडीबीआई बैंक के माध्यम से एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने जैसे दूसरे बैंक के खाते से निकासी पेंशन धारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र आधार मोबाइल अपडेशन आदि सेवाएं को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी। वही अनुमंडल डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा की।उन्होंने कहा कि सारण जिला में जैतपुर डाक घर सुकन्या समृद्धि योजना के मामले में सर्वाधिक खाता खुला हुआ है जो पूरे जिले में दूसरे स्थान पर है। जिसकी बदौलत सम्पूर्ण ग्राम सुकन्या ग्राम घोषित है जिसके लिए यहाँ की महिला डाक पाल अनिता देवी व ग्रामीण जनता बधाई की पात्र है। वही मांझी डाकघर की मौजूदा कार्यशैली को लेकर लोगो ने उनसे शिकायत की। मौके पर पंचायत की मुखिया देवसुन्दरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि दूधनाथ राम, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, मनीष पाण्डेय मिन्टू, सोनू तिवारी, सुनील सिंह, मुनील सिंह, दिलीप प्रसाद, ब्रिज किशोर सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, मुकेश सिंह, प्रो राजू पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, चंद्रमा सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन