राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सारण की कार्यकारिणी कमेटी जिले भर के शिक्षकों की विभिन्न तरह की समस्याएं आ रही थी। जिसे संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण से वार्ता किए। जहां वार्ता पर लिखित सहमति बनी। जिसमें शिक्षकों नव नियोजित शिक्षकों के योगदान के साथ-साथ उनके सेवा पुस्तिका का संधारण और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनका बैंक खाता खोल बिना विलंब के वेतन भुगतान चालू हो सके इसके लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करने, डी एल ई डी 2013 15 बी से संबंधित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान प्रपत्र तैयार कर जिला को उपलब्ध कराने, ताकि उनका भुगतान किया जा सके। ज्ञात है कि 31 मार्च 2019 से इन शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान लंबित है, 15% मूल वेतन बढ़ोतरी के साथ वेतन निर्धारण का कार्य भी बहुत से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की अरुचि के कारण लंबित है इस कार्य को गति देने के लिए निर्देश देने पर सहमति बनी। इस सहमति के परिणाम स्वरूप शिक्षकों की कई प्रकार की समस्याएं हल हो पाएगी जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण को इस सहमति पत्र के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला महासचिव संजय यादव, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, उपेंद्र यादव, जयप्रकाश तिवारी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, शौकत अली, जमुउद्दीन, अमरेंद्र सिंह, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, सोनू सिंह, निजाम अहमद, विनायक यादव, लल्लन राय, उमेश राय, राजू सिंह, अनुज यादव, असरारुल हक़, रवि सिंह राठौर, राजेश कौशिक, संजय राय, सूर्य देव सिंह, फिरोज इकबाल आदि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी