राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर चट्टी के समीप स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। रंग-बिंरंगे परिधानों में सुसज्जित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा व युवतियो समेत श्रद्धालुओं के जय विष्णु, हर हर महादेव,जय श्रीराम,जय हनुमान आदि जयघोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ सैकड़ो वाहन यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। कलश-यात्रा दाउदपुर , दुमदुमा ,भरवलिया ,बगोईया मदनसाठ ,कबीरपार , चकिया ,नवलपुर गांव होते हुए मांझी राम घाट पहुंचा। जहा श्रद्धालुओ ने माँ गंगा की पूजा अर्चना की। वाराणसी से पधारे आचार्य लाल जी शास्त्री,अखिलेश महाराज,लालमोहन तिवारी आदि पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। तपश्चात जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए श्रद्धालु प्रस्थान किये। यज्ञ का पुरोहित श्री श्री 108 श्री बिजय जी महाराज एवं श्री गणेश बाबा पुजारी जी महाराज ने कार्यक्रम के सम्बंध में बताया कि 8 मार्च को मंडप पूजन के बाद 9 मार्च को अग्नि-मंथन के साथ 16 मार्च को हवन पूजन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। कलश यात्रा में ग्रामवासी समेत आस पड़ोस के श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। महायज्ञ का आयोजन सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि