राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मंलवार की सुबह मांझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में मॉनिंग वाक करने गया किशोर हार्ट अटैक के कारण गिरकर बेहोश हो गया। बाद में वहाँ मौजूद लोगों ने उसे तत्काल मांझी पीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक स्थानीय थाना बाजार निवासी व शिक्षक तारकेश्वर नंद तिवारी का पुत्र अलंकेश तिवारी उर्फ महादानी तिवारी 15 वर्ष बताया जाता है। मृतक पिछले दिनों सम्पन्न मैट्रिक की परीक्षा का परीक्षार्थी था। घटना की सूचना पाकर परिजनों की रुदन क्रंदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया। आस पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शिक्षक पुत्र के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। लोगों ने मृतक छात्र को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। मौत की सूचना पाकर दलन सिंह उच्च विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।मंगलवार को मांझी श्मसान घाट पर मृतक का दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। शव यात्रा में मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी ई सौरभ सन्नी, मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान, सरपंच मनोज प्रसाद ,पूर्व मुखिया सत्य नारायण प्रसाद यादव, अख्तर अली, पूर्व सरपंच मिथिलेश प्रसाद ,राहुल गुप्ता, शैलेश कुमार यादव, पिंटू ओझा, अरमान हुसैन ,धनु यादव तथा राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। मृतक के शिक्षक पिता के कंधों का सहारा लेकर श्मसान घाट पहुंचे मृतक के ब्योबृद्ध दादा व कर्मकांड के प्रसिद्ध विद्वान कृष्णानन्द तिवारी ने वेद मंत्रों का वाचन कर अपने पोते के शव का विधिवत दाह संस्कार सम्पन्न कराया और मृतक के अनुज शिवदानी तिवारी ने मुखाग्नि दी। यह करुण दृश्य देखकर श्मसान घाट पर मौजूद मर्माहत भीड़ में शामिल सबकी आंखें नम हो गई।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि